कुल पृष्ठ दर्शन : 205

You are currently viewing अटल जी

अटल जी

मनोरमा जोशी ‘मनु’ 
इंदौर(मध्यप्रदेश) 
*****************************************

अटलबिहारी वाजपेयी विशेष….

अटल जी कर्मठ सेवा भावी शब्दों से परे,
व्यक्तित्व चिन्तनशील
कुछ कर गुजरने की क्षमता लिए,
बुलंदियों को छुआ आसमान की
ऐसे सहज व्यक्तित्व के,
धनी अटल जी ।

अदभुत तेजस्वी आपका
व्यक्तित्व,
दो बार प्रधान मंत्री पद
पर आसीन
लेश मात्र नहीं था गुरुर।

सहज मृदुभाषी अनंत,
प्रतिभा के ज्ञाता थे
राजनेता और महान,
ओजस्वी कवि थे
आजीवन देश सेवा,
में थे सलंग्न
सदा रहते खुशहाल मगन।

आज राजनीति का,
सितारा अस्त हो गया
जिसकी सुगंध युगों-युगों,
तक महकती रहेगी
उदारवादी व्यक्तित्व,
वाले एक महान व्यक्ति
समस्त जीवन देश सेवा,
में समर्पित किया
भावनाओं का ज्वार,
उमड़ रहा है अब सिर्फ।
बातें ही रह गई अटल,
यादें ही यादें रह गई॥

परिचय–श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर जिला स्थित विजय नगर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। शिक्षा-स्नातकोत्तर और संगीत है। कार्यक्षेत्र-सामाजिक क्षेत्र-इन्दौर शहर ही है। लेखन विधा में कविता और लेख लिखती हैं।विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में आपकी लेखनी का प्रकाशन होता रहा है। राष्ट्रीय कीर्ति सम्मान सहित साहित्य शिरोमणि सम्मान और सुशीला देवी सम्मान प्रमुख रुप से आपको मिले हैं। उपलब्धि संगीत शिक्षक,मालवी नाटक में अभिनय और समाजसेवा करना है। आपके लेखन का उद्देश्य-हिंदी का प्रचार-प्रसार और जन कल्याण है।कार्यक्षेत्र इंदौर शहर है। आप सामाजिक क्षेत्र में विविध गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं। एक काव्य संग्रह में आपकी रचना प्रकाशित हुई है।

Leave a Reply