कुल पृष्ठ दर्शन : 446

ज्वलन्त समस्या-केबल पर अनचाहे विज्ञापन और धनवृद्धि

विनोद वर्मा आज़ाद
देपालपुर (मध्य प्रदेश) 

************************************************

देश में केबल और विज्ञापन वार चल रहा है। केबल कनेक्शन के साथ विभिन्न पैकेज लेना पड़ रहे हैं और धन भी ज्यादा देना पड़ रहा है। कोई भी चैनल देखो तो बीच-बीच में अनेक विज्ञापन भी देखना पड़ते हैं। आधा घण्टे के धारावाहिक में १० मिनिट के अनचाहे विज्ञापन चलाये जाते हैं। जो हमे पसन्द नहीं,वह भी बार-बार प्रसारित किए जाते हैं। एक ओर हमसे प्रतिमाह किराया वसूला जाता है,फिर अनचाहे विज्ञापन देखना पड़ रहे हैं,वहीं विद्युत बिल भी हमारा ही बढ़ता है। १० मिनिट के विज्ञापन प्रत्येक धारावाहिक के साथ,समाचार चैनलों पर भी अनचाहे चेहरे और बेगार की बहस भी देखना-सुनना पड़ती है,ढेरों विज्ञापनों के साथ,तो ऐसे में एक सुझाव व निवेदन है कि,केबल कनेक्शन का प्रतिमाह का किराया लेना बंद करें,या फालतू के विज्ञापन जिसका दर्शक से कोई सरोकार नहीं वह बन्द किये जाएं। अगर विज्ञापन देखना या दिखाना बाध्यता है तो मासिक शुल्क आधा लिया जाए,जो दर्शकों के विद्युत बिल में भी समायोजित हो सके। सरकारी स्तर पर इस ओर ध्यान दिया जाकर आमजन को राहत दिलवाई जाना चाहिए।

परिचय-विनोद वर्मा का साहित्यिक उपनाम-आज़ाद है। जन्मतिथि १ जून १९६२ एवं जन्म स्थान देपालपुर (जिला इंदौर,म.प्र.)है। वर्तमान में देपालपुर में ही बसे हुए हैं। श्री वर्मा ने दर्शन शास्त्र में स्नातकोत्तर सहित हिंदी साहित्य में भी स्नातकोत्तर,एल.एल.बी.,बी.टी.,वैद्य विशारद की शिक्षा प्राप्त की है,तथा फिलहाल पी.एच-डी के शोधार्थी हैं। आप देपालपुर में सरकारी विद्यालय में सहायक शिक्षक के कार्यक्षेत्र से जुड़े हुए हैं। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत साहित्यिक,सांस्कृतिक क्रीड़ा गतिविधियों के साथ समाज सेवा, स्वच्छता रैली,जल बचाओ अभियान और लोक संस्कृति सम्बंधित गतिविधियां करते हैं तो गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट,निःशुल्क होम्योपैथी दवाई वितरण,वृक्षारोपण,बच्चों को विद्यालय प्रवेश कराना,गरीब बच्चों को कपड़ा वितरण,धार्मिक कार्यक्रमों में निःशुल्क छायांकन,बाहर से आए लोगों की अप्रत्यक्ष मदद,महिला भजन मण्डली के लिए भोजन आदि की व्यवस्था में भी सक्रिय रहते हैं। श्री वर्मा की लेखन विधा -कहानी,लेख,कविताएं है। कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचित कहानी,लेख ,साक्षात्कार,पत्र सम्पादक के नाम, संस्मरण तथा छायाचित्र प्रकाशित हो चुके हैं। लम्बे समय से कलम चला रहे विनोद वर्मा को द.साहित्य अकादमी(नई दिल्ली)द्वारा साहित्य लेखन-समाजसेवा पर आम्बेडकर अवार्ड सहित राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा राज्य स्तरीय आचार्य सम्मान (५००० ₹ और प्रशस्ति-पत्र), जिला कलेक्टर इंदौर द्वारा सम्मान,जिला पंचायत इंदौर द्वारा सम्मान,जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सम्मान,भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर द्वारा अनेक बार सम्मान तथा साक्षरता अभियान के तहत नाट्य स्पर्धा में प्रथम आने पर पंचायत मंत्री द्वारा १००० ₹ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही पत्रिका एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित हुए हैं। आपकी विशेष उपलब्धि-एक संस्था के जरिए हिंदी भाषा विकास पर गोष्ठियां करना है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा के विकास के लिए सतत सक्रिय रहना है।

Leave a Reply