कुल पृष्ठ दर्शन : 549

परीक्षा

हेमलता पालीवाल ‘हेमा’
उदयपुर (राजस्थान )
***************************************************

यह जीवन भी एक परीक्षा है,
हर रोज होती यहाँ परीक्षा है।

इस दुनिया को रोशन करने में,
सूरज की होती नित्य परीक्षा है।

पेट भरने के लिए तपना पड़ता है,
भूखे मजदूर को देनी परीक्षा है।

समन्दर में लहरों से लड़ना पड़ता है,
साहिल पर आने की देनी परीक्षा है।

बंजर भूमि पर भी हल जोतना,
खेती के लिए आजमानी परीक्षा है।

सरहदों पर सजग जागते रहना,
प्राणों की बाजी लगाने की परीक्षा है॥

परिचय – हेमलता पालीवाल का साहित्यिक उपनाम – हेमा है। जन्म तिथि -२६ अप्रैल १९६९ तथा जन्म स्थान – उदयपुर है। आप वर्तमान में सेक्टर-१४, उदयपुर (राजस्थान ) में रहती हैं। आपने एम.ए.और बी.एड.की शिक्षा हासिल की है। कार्यक्षेत्र-अध्यापन का है। लेखन विधा-कविता तथा व्यंग्य है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-  साहित्यिक व सामाजिक सेवा है। 

Leave a Reply