कुल पृष्ठ दर्शन : 451

ललित गर्ग राजभाषा विभाग के हिंदी विद्वानों में चयनित

नई दिल्ली। 
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के हिंदी विद्वानों में प्रख्यात लेखक, और समाजसेवी ललित गर्ग को चयनित किया गया गया है। विभाग ने हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिए देशभर के हिंदी विद्वानों के नाम आमंत्रित किए थे, जिनमें से पात्रता के आधार पर श्री गर्ग का चयन किया गया है।
    इस विभाग में कुल ३२ हिंदी विद्वानों को शामिल किया गया है। एक संपूर्ण प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित श्री गर्ग तीन दशक से राष्ट्रीय स्तर पर लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदत्त करते रहे हैं। वे अणुव्रत आंदोलन के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और अणुव्रत लेखक मंच के राष्ट्रीय संयोजक के साथ-साथ अणुव्रत पत्रिका के संपादक रहे हैं। हिंदीभाषा डॉट कॉम एवं राजधानी की विभिन्न सांस्कृतिक-साहित्यिक संस्थाओं के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़े श्री गर्ग को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्रभाषा हिंदी को जनजीवन में प्रतिष्ठापित करने एवं राजकाज की भाषा के रूप में इसके प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए संघर्षरत श्री गर्ग को मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Leave a Reply