बातें रीति-नीति ज्ञान की

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* विश्व पुस्तक दिवस स्पर्धा विशेष…… किताबें बताती बातें रीति-नीति ज्ञान की,कहानियाँ सुनाती बातें आन-बान-शान की। वित्त विधि भाषा संग गौरव इतिहास का,भौतिकी भूगोल भार बातें अंक मान…

0 Comments

इसका कोई मोल नहीं!

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* ज से जल जीवन स्पर्धा विशेष… बूँद-बूँद मोती-सी दमके,लगे मधुर-सी मनभावन!व्योम वीथि से आवे वारि,माह लगे अषड़ा सावन!! हर्षित-सी हुई लगे बावरी,करे प्रेम से अभिनंदन!सौंधी-सौंधी महक बिखेरे,अवनि…

0 Comments

नैना मतवारे

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* कैश तेरे कारे कजरारे,झूमे अल्हड़ झोंरे से !गाल गुलाबी गोरे-गोरे,दमक रहे मरू धोंरे से!! चमके तेरा बदन सिंदूरी,गुलमोहर के फूलों-सा!झीनी-झीनी चुनर तेरी,अंग दिखाये कोरे से!! गोल-गोल नैना…

0 Comments

गाल-गुलाबी फागुन में

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* फागुन संग-जीवन रंग (होली) स्पर्धा विशेष… गाल गुलाबी हुए गोरी के फागुन में,नैन शराबी हुए गोरी के फागुन में। चंचल चपल चकोरी-सी हुई मतवारी,चाल हुई उसकी अलबेली…

0 Comments

आया बसंत रतिपति संग लिए

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* वसंत पंचमी स्पर्धा विशेष ….. नैन से झरे खुमारी प्रेम मधुर भंग लिए,आया द्वार पर बसंत रतिपति संग लिए। प्रकृति के आँगन में देखो वो मचल रहा,डोल…

0 Comments

रास्ता भटक गया

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* यादों के कोहरे में रास्ता भटक गया,बिसरी हुई बातों में आज फिर अटक गया! बीत गई थी सदियाँ जिनको भूले हुए,उनके ही आँगन में काँरवा पटक गया!…

0 Comments

गौरी

सुदामा दुबे  सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* छन-छन छनकायेंं पायलियाँ पाँव में, गौरी आई गुलमोहर की छाँव में। लगे नैन उसके काजल से कजरारे, झूमे अल्हड़ कैश पवन के दाब में। सोहें तन…

0 Comments

प्रीत के पावन भाव प्रिये

सुदामा दुबे  सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* लिए हुए वो प्रीत के पावन भाव प्रिये, खड़ा अटल-सा पथ में अपने पाँव प्रिये। चटक सिंदूरी से तन पर उसके बाने, ठंडी शीतल-सी है उसकी…

0 Comments

मन श्यामा का चहक उठा

सुदामा दुबे  सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* खिल उठे कनक से अमलतास, मादक-सा महुआ महक उठाl अमराई में बौर महकते, मन श्यामा का चहक उठाll यौवन आया तरूओं पर, भी लेती शाखें अंगड़ाईl…

0 Comments

दर्द सारे सह गए

सुदामा दुबे  सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* मौन से रहे कभी तो, दिल की कभी कह गए। हम भी अपने दर्द सारे, हँसते-हँसते सह गए। मुरझाये नेह सुमन, जिंदगी की धूप में, साजिशों…

0 Comments