कुल पृष्ठ दर्शन : 318

You are currently viewing अनमोल नगीना

अनमोल नगीना

डॉ. कुमारी कुन्दन
पटना(बिहार)
******************************

‘अटल’ जिंदगी….

राजनीति के क्षितिज पटल पर,
चमका था, एक अटल सितारा
सरल व्यक्तिव, थी प्रखर वाणी,
था जन-जन का वह प्यारा।

बहुमुखी प्रतिभा का धनी,
था कवि हृदय भी उसने पाया
ओजस्वी भाषण वह देता,
काव्य भी कभी सुनाया।

बटेश्वर में जन्म लिया उसने,
शिक्षा-दीक्षा भी खूब पाई
राष्ट्र का सच्चा सेवक बन,
राष्ट्र हित में जान लगाई।

गठन किया भाजपा का,
और सुन्दर कमल खिलाया
भगवा रंग में रंग अटल ने,
देश का बहुत ही मान बढ़ाया।

किया परीक्षण पोखरण में,
शक्ति का अहसास दिलाया
सरहद पर बस सेवा कर,
सदभावना का भाव जगाया।

खुला समर्थन देकर सैनिकों,
को, कारगिल विजय दिलाई।
कावेरी जल विवाद सुलझा,
अपनी अटल पहचान बनाई।

प्यार की भी कम ना थी,
उनकी अचरज भरी कहानी
कुछ रह गए अनजाने इससे,
कुछ लोगों ने ही बात ये जानी।

पद्मश्री, ‘भारत रत्न’ पाया,
था यह अनमोल नगीना,
सुन्दर स्वच्छ, निर्मल छवि,
बना रहा कवि का गहना॥