वासन्तिक मधुमास माधवी
डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* ज़िंदगी एक वसंत (वसंत पंचमी विशेष)… आया माघी मास मनोहर,मौनी अमावश तिथि पावन हैवासन्तिक मधुमास माधवी, मुकुलित रसाल मनभावन है। वसन्त पंचमी तिथि पुण्यदा,मातु भारती पद्मासन हैपूजन वंदन श्वेत पुष्प फल,नवान्न नेवैद्य माँ अर्पण है। वीणानिनादिनि ज्ञान-स्वर भर, हंसवाहिनी श्वेताम्बर हैसुखदे वर दे शुभ्र ज्ञान रस,सदा सर्वदे वैदिक स्वर … Read more