राम-सिया अभिनंदन
सरोज प्रजापति ‘सरोज’मंडी (हिमाचल प्रदेश)*********************************************** दीप जलें, मन महके (दीपावली विशेष)… श्री राम सिय, लखन अभिनंदन,आए निश्चित, प्रण रघुनंदनकरते स्वागत उर रघुनंदन,घर-घर उत्सव सजे अभिनंदन। उच्छवास, निभाकर वचन राम,बन प्रतिष्ठा पुरूषोत्तम रामकष्ट-कष्ट मनुज-दनुज सह राम,लौटे नियति पथ-जीवन राम। स्वच्छ साफ हो घर-आँगन द्वार,छमा-छम सिंधुजा विभव द्वारशुद्ध-शुभ पारिश्रमिक उपहार,लाएँ बांटे हृदय व्यवहार। भोग अनेकानेक बनाएं,मिष्ठान, झड़ियाँ … Read more