कुल पृष्ठ दर्शन : 222

You are currently viewing खामोशी को ऐसे ही रहने दो

खामोशी को ऐसे ही रहने दो

संजय एम. वासनिक
मुम्बई (महाराष्ट्र)
*************************************

तुम भी चुप रहो…
मैं भी चुप रहूँ…
खामोशी को,
बीच हमारे
ऐसे ही रहने दो…।

दिल की धड़कनों की,
आवाज सिमट रही है…
दिल से जरा,
उसे सुनने दो…।

दबे-दबे से,
अहसासों की।
दबी-दबी,
आवाज आने दो…॥