इंदौर।
श्रीमध्यभारत हिंदी समिति ने कोरोना नियम का पालन करते हुए भारतीय पुलिस सेवा में पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के सद्यः प्रकाशित उपन्यास ‘ढाईकोस परवाज’ का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर संभागायुक्त ने पुस्तक केन्द्र का भी शुभारंभ किया।
रचनाकार डॉ. चौबे ने संक्षिप्त में अपनी कृति पर विचार रखे। लोकार्पण करते हुए हिंदी भाषा साहित्य-प्रेमी डॉ. पवन शर्मा (संभागायुक्त) ने कहा कि प्रशासनिक जीवन में कई नकारात्मक प्रसंग आते हैं पर उन्हें साहित्य के माध्यम से सकारात्मक स्वरूप दिया जा सकता है। शहर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने डॉ. चौबे के सृजन की प्रशंसा की एवं युवा वर्ग को साहित्य से जोड़ने संदर्भ कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। श्री मिश्र को इस अवसर पर ‘हिंदी सेवी सम्मान’ दिया गया।
आरंभ में समिति के प्रधानमंत्री सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने समिति की साहित्यिक गतिविधियों की जानकारी दी। लोकार्पण पूर्व मे. राजकमल प्रकाशन(नई दिल्ली) के पुस्तक केन्द्र का शुभारंभ अतिथियों ने किया। सभापति सत्यनारायण सत्तन ने प्रशासन और पुलिस विभाग में पदस्थ अधिकारियों के साहित्य-प्रेम की प्रशंसा की। स्वागत अरविन्द ओझा,राकेश शर्मा,डॉ. मीनाक्षी स्वामी ने किया। संचालन-आभार हरेराम वाजपेयी ने किया।