कुल पृष्ठ दर्शन : 189

‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ व संभाजीराव महा. द्वारा २९ को अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी

ऑस्ट्रेलिया।

मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से ‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका एवं श्री मुधाईदेवी शिक्षण संस्था संचालित प्रा .संभाजीराव कदम महाविद्यालय देऊर(सातारा,महाराष्ट्र, द्वारा अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन २९ सितम्बर २०२० को किया जा रहा है। इसका समय सुबह १० बजे (भारत) रहेगा।
पत्रिका के प्रधान सम्पादक डॉ. शैलेश शुक्ला एवं संयोजक डॉ. शिवाजी उत्तम चवरे
(अध्यक्ष-हिंदी विभाग,प्रा. संभाजीराव कदम महाविद्यालय)ने बताया कि,इसका विषय ‘प्रयोजनमूलक हिन्दी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर’ है। गोष्ठी के अध्यक्ष प्रो. पूरनचंद टंडन(दिल्ली विश्वविद्यालय)रहेंगे,जबकि मार्गदर्शन डॉ.भारत भोसले(प्रधानाचार्य-सं. कदम महा.)का रहेगा। इसमें वक्तागण-प्रो. (डॉ.) अर्जुन चव्हाण (महाराष्ट्र),अरविंद कदम(महाराष्ट्र),विकास रामधनी (प्राचार्य, मॉरीशस)सहित डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी(प. बंगाल),सुश्री रजनी पाराशर (सिंगापुर)और सुश्री रेखा राजवंशी (ऑस्ट्रेलिया)हैं। डॉ. शुक्ला के अनुसार पंजीकरण लिंक (http: //forms.gle/SxnoRT1CyLYPLqGi6-) से जुड़कर सहभागिता की जा सकती है।