कुल पृष्ठ दर्शन : 155

‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ द्वारा २० को संगोष्ठी

आस्ट्रेलिया।

२० सितंबर २०२० को सुबह १०.३० बजे (भारत) मॉरीशस के पहले राष्ट्रपति शिवसागर रामगुलाम के जन्मदिवस के अवसर पर ‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ ई-पत्रिका द्वारा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी(वेब) आयोजित की जा रही है।
प्रधान सम्पादक डॉ. शैलेश शुक्ला ने बताया कि,विश्व हिन्दी सचिवालय( मॉरीशस) एवं न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय ‘कल्पना लालजी कृत मॉरीशस का पहला खंड काव्य सर शिवसागर रामगुलाम’ है। इसके अध्यक्ष प्रो. गंगा प्रसाद प्रसाईं (कुलपति,त्रिपुरा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, त्रिपुरा)हैं। सान्निध्य अखिलेश मिश्र(अपर सचिव,विदेश मंत्रालय, भारत सरकार) का रहेगा। आपने बताया कि,
मुख्य अतिथि प्रो. आशा शुक्ला(कुलपति, ब्राउस,महू इन्दौर (म.प्र.)और मुख्य वक्ता श्रीमती सुनीता पाहुजा हैं। ऐसे ही इंडियन लिटरेरी एंड आर्ट सोसाइटी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के सौजन्य से भी अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी होगी, जिसका विषय ‘ऑस्ट्रेलिया में हिंदी है।
२० सितम्बर को ही दोपहर ४ बजे (भारत) इसमें वक्ता डॉ. सुभाष शर्मा (मेलबर्न),राय कूकना(ऐडलेड) एवं मृदुला कक्क्ड़(मेलबर्न) आदि अपनी बात रखेंगे। इसके लिए पंजीकरण लिंक-http:// forms.gle /GzX2imjquFUYkvLa8 एवं गूगल मीट लिंक-http://meet.google.com/opp-cmmo-yyc है।

Leave a Reply