अमृता सिंह
इंदौर (मध्यप्रदेश)
************************************************
काव्य संग्रह हम और तुम से…..

मन मेरा…
जैसे सूर्य की तपिश।
स्पर्श तेरा…
जैसे बरखा की नमी।
गुफ़्तगू तेरी-मेरी,
मिट्टी की जैसे सौंधी खुशबू।
तेरा होना मुझसे रूबरू…
अकल्पनीय अदभुत…जुगनू।
कैसे सँभालूँ खुद को,
तुझमें खो जाने से…।
रोक ना पाऊँ खुद को,
तेरा हो जाने से।
दीदार तेरा है ऐसा,
दर्पण से अक्स जैसा।
रहूं साथ जब तेरे…
रोम-रोम है महके।
बातें तेरी-मेरी…
जैसे आँख-मिचौनी।
जीवन की ये डगर,
भरी है चिंताओं से…मगर।
एक है परछाई साथ खड़ी…
क्षितिज तक जो है साथ चली।
आँसू जिसके साथ से…
मुस्कान बने बेबाक से॥
परिचय–अमृता सिंह के अवतरण की तारीख २२ मार्च एवं जन्म स्थान-इंदौर (मध्यप्रदेश) है। शिक्षा-बी.कॉम. सहित अंग्रेजी में स्नात्तकोत्तर,बी.एड. किया है। इनकी रुचि-सामाजिक कार्य,पर्यटन और कार्यक्रम प्रबन्धन में है। वर्तमान में आपका निवास इंदौर में ही है। संप्रति से आप इंदौर में निजी विद्यालय में शिक्षक हैं।