कुल पृष्ठ दर्शन : 236

सँभल जाओ अभागो

जसवीर सिंह ‘हलधर’
देहरादून( उत्तराखंड)
*********************************

केतु के सम्मान का तो ध्यान रखो।
देश की खातिर सँभल जाओ अभागोंll

आचरण इतना अपावन मत दिखाओ,
आवरण माँ भारती का मत हटाओ।
हो सके तो आदमी बनकर दिखा दो,
चैनलों पर बैठ यूँ गोले न दागोll
देश की खातिर सँभल जाओ अभागों…

खाक बनकर रह न जाये घर तुम्हारा,
देखकर हरक़त बढ़ा चिंतन हमारा।
कर रहे हो काम क्यों नैतिक पतन का,
सभ्यता की ओर लौटो और जागोll
देश की खातिर सँभल जाओ अभागों…

मानते जो द्वेष से मरता न कोई,
देख लो अमरीकीयों की नींद खोई।
धर्म का पर्दा हटा लो सामने से,
ज्ञान का दीपक जला अज्ञान त्यागोll
देश की खातिर सँभल जाओ अभागों…

वक्त से पहले सगों को मत सुलाओ,
मौत के कारक घरों में मत छुपाओ।
जो कनाडा में लिखा झुठला रहे क्यों ?
मौत के सौदागरों से दूर भागोll
देश की खातिर सँभल जाओ अभागों…