कुल पृष्ठ दर्शन : 188

You are currently viewing प्रो.शरद खरे ‘आदि शंकराचार्य राष्ट्रीय साहित्य सम्मान-२०२१’ से सम्मानित

प्रो.शरद खरे ‘आदि शंकराचार्य राष्ट्रीय साहित्य सम्मान-२०२१’ से सम्मानित

मंडला(मप्र)।

राष्ट्रीय हिंदी महासभा,दक्षिण-पश्चिम मध्य क्षेत्र द्वारा आदि शंकराचार्य जयंती पर व्याख्यान माला व पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इसमें सुपरिचित साहित्यकार प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे ने शोधपरक व्याख्यान देते हुए शंकराचार्य जी के दर्शन की मीमांसा प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों को प्रभावित किया तथा प्रकाशित ‘आदि शंकराचार्य’ कृति की समीक्षा प्रस्तुत की,तथा कृति में शामिल अपने दोहों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ रचनाकार के रूप में स्थान अर्जित किया। इसके लिए आपको ‘आदि शंकराचार्य राष्ट्रीय साहित्य-२०२१’ सम्मान से अलंकृत किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ. टीवी कुट्टीमुनी,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अमित रजक व राष्ट्रीय महामंत्री दीपांशु कुमार ने प्रो. खरे को शुभकामनाएं सम्प्रेषित की हैं।