कुल पृष्ठ दर्शन : 318

You are currently viewing विद्यालय जरूरी

विद्यालय जरूरी

अख्तर अली शाह `अनन्त`
नीमच (मध्यप्रदेश)

****************************************************************

जिंदगी संवारने को,विद्यालय जरूरी है,
डिजिटल शिक्षा बीज,लोगों मत बोइये।
खेलकूद राजनीति,संगठन कहाँ वहां,
सर्वांगीण उन्नति से हाथ मत धोइयेll
पाठशाला यज्ञशाला,भूल ना जाइये इसे,
जिंदगी से आप कभी,ना विमुख होइये।
गुरु चरणों में बैठ,शिष्य सच जान सके,
मत ऐसे प्राप्त कोई,अवसर खोइयेll