निराला का वसंत
विनय कुमार सिंह ‘विनम्र’ चन्दौली(उत्तरप्रदेश)***************************** वसंत पंचमी स्पर्धा विशेष ….. राम रहा कौन था काल शिखर के मस्तक पर,नव बसन्त पल्लव गुंजन के मधुमय-सा स्वरकलुष दंड को भेद तिमिर को विच्छेदित कर,अरुणोदय से अंतस भर तेजोमय शुभकर। शुभ ज्ञान संकलित विस्तृत उर्जा से क्षर-अक्षर,गीत सुकोमल नव पल्लव के सुरभित से स्वरझरनों-सा झंकृत शीतल-सा नयन नीर भर,करुण … Read more