कुल पृष्ठ दर्शन : 148

You are currently viewing उपन्यास ‘कैक्टस लेन’ लोकार्पित

उपन्यास ‘कैक्टस लेन’ लोकार्पित

मुजफ्फरपुर (उप्र)।

सुप्रसिद्ध उपन्यासकार डॉ. महेंद्र मधुकर के चौरासीवें जन्मोत्सव के अवसर उनके उपन्यास ‘कैक्टस लेन’ का लोकार्पण साहित्यकार डॉ. रिपुसूदन श्रीवास्तव ने बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार राय, डॉ. संजय पंकज, डॉ. पूनम सिन्हा व डॉ. पूनम सिंह का आतिथ्य रहा। डॉ. वंदना विजयलक्ष्मी, पंखुरी सिन्हा, उदय नारायण सिंह और डॉ. नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी आदि ने डॉ. मधुकर को शुभकामनाएं दीं। संचालन डॉ. विजय शंकर मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनीति मिश्र ने दिया।

Leave a Reply