कुल पृष्ठ दर्शन : 7

काव्योत्सव में गूंजा साहित्य का स्वर

दिल्ली।

हिंदी साहित्य के प्रचार को समर्पित सुर साहित्य परिषद और शर्मा न्यू आर्ट्स कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली के इस कॉलेज (कमला नगर) में काव्योत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्षता साहित्यकार जयसिंह आर्या ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः हुआ और देर शाम तक साहित्यिक रसधारा बहती रही। आयोजक एवं परिषद के संस्थापक डॉ. संजय जैन ने उद्घाटन उद्बोधन में संस्था की साहित्यिक यात्रा, उद्देश्य तथा प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। काव्योत्सव में आमंत्रित कवियों के रूप में ज्ञानेन्द्र प्रयागी, नयन नीरज, ईशा भारद्वाज, डॉ. दीपा, रघुवर दत्त शर्मा और अदिति अस्थाना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने कविता, ग़ज़ल एवं मुक्त छंद में अपनी-अपनी सशक्त रचनाओं का भावपूर्ण पाठ किया। कॉलेज के संस्थापक विवेकानंद शर्मा ने युवा प्रतिभा और नवांकुर कवियों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
कवियों की रचनाओं में सामाजिक सरोकार, मानवीय संवेदनाएँ, प्रेम, संघर्ष तथा समकालीन यथार्थ की प्रभावशाली अभिव्यक्ति देखने को मिली। अध्यक्ष श्री आर्या ने कार्यक्रम की समीक्षा और अपना पाठ एक शानदार गीत के रूप में प्रस्तुत किया।
परिषद ने इस बार भी सर्वश्रेष्ठ कविता को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। विजेता बाल कवयित्री सानवी जैन और प्रवीण रंजन जौनपुरी संयुक्त रूप से रहे।
मंच संचालन की जिम्मेदारी अनुराधा पांडेय एवं ईशा भारद्वाज ने प्रभावशाली मंचीय दक्षता से निभाई।