कुल पृष्ठ दर्शन : 11

काव्य गोष्ठी में हुई उत्कृष्ट कविताओं की बौछार

दुर्ग (छग)।

अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब के तत्वावधान में डॉ. अर्चना श्रेया द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन आभासी रूप से किया गया। स्वतंत्र विषय के अंतर्गत विभिन्न रचनाकारों ने अपनी-अपनी अनुभूतियों से ओत-प्रोत रचनाओं की सरिता बहाई।
गोष्ठी का शुभारंभ शोभा रानी तिवारी द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ, जिसने माहौल को काव्यमय बना दिया। इसके पश्चात मंच पर क्रमवार प्रस्तुति देने वाली साहित्यकारों में राजलक्ष्मी श्रीवास्तव, डॉ. सुमन मल्होत्रा, संध्या श्रीवास्तव, डॉ. अम्बे कुमारी, डॉ पुष्पा जैन, ‘शाहीन’ और राखी पुरोहित आदि शामिल रहीं। सभी ने गहन भाव, अनुभूतियाँ, जीवन दृष्टिकोण और सामाजिक सरोकारों को मार्मिक शब्दों में व्यक्त किया।

संचालन डॉ. संजीदा खानम ‘शाहीन ‘ ने प्रभावी शैली में किया। राखी पुरोहित ने आभार प्रकट किया।