इंदौर।
अवध समाज साहित्यिक संगठन द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार, कवि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी राहुल निहोरे एवं कवि अशोक त्रिवेदी को सम्मानित किया गया। इसमें अतिथियों ने साहित्यिक गतिविधियों से समाज में जागरूकता को सराहनीय बताया। विवेक सेठ, मदन परमालिया, सलीम शेख, जगदीश सतौइया तथा कवि बालक नाथ आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन पंडित भानु ओझा ने किया।
