कुल पृष्ठ दर्शन : 4

पोस्टर का हुआ विमोचन

इंदौर (मप्र)।

शहर में ३० जनवरी से १ फरवरी तक ‘नर्मदा साहित्य मंथन’ आयोजित होने जा रहा है। इसके पोस्टर का विमोचन विश्व संवाद केंद्र के मालवा प्रांत के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, आयोजन की सह-संयोजक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला की प्रमुख डाॅ. सोनाली सिंह नरगुन्दे और साहित्यकार मुकेश तिवारी आदि की उपस्थिति में हुआ। इंदौर प्रेस क्लब में विमोचन के इस अवसर पर अनेक लेखकों की मौजूदगी रही।