कुल पृष्ठ दर्शन : 2

बालसाहित्य: सम्मानार्थ प्रविष्टि १ अप्रैल तक आमंत्रित

अल्मोड़ा (उत्तराखंड)।

बाल साहित्य संस्थान (अल्मोड़ा) बालसाहित्य सम्मान-२०२६ के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रविष्टियाँ १ अप्रैल तक आमंत्रित करता है। चयनित १० लेखकों को जून में पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में राष्ट्रीय बालसाहित्य संगोष्ठी में सम्मानित किया जाएगा।
जानकारी अनुसार सम्मान में २१०० ₹, प्रशस्ति-पत्र, शॉल तथा स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा। लोरी, शिशु गीत, बाल गीत, बाल कविता, बाल कहानी, बाल उपन्यास, बाल जीवनी, यात्रा वृतांत, संस्मरण, बाल एकांकी, आदि विधाओं पर इस पुरस्कार हेतु साहित्यकार २०२३ से २०२५ तक प्रकाशित बालसाहित्य पुस्तकों की ३-३ प्रति परिचय सहित अपेक्षित पते (सचिव बालसाहित्य संस्थान दरबारी नगर, अल्मोड़ा-२६३६०१, उत्तराखंड) पर पंजीकृत डाक से भिजवा सकते हैं।