कुल पृष्ठ दर्शन : 18

बेड़ियाँ तोड़ी

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
******************************************

राजा राममोहन राय जन्म जयन्ती (२२ मई) विशेष..

राजा निराले,
राममोहन राय
बेड़ियाँ तोड़ी।

सती प्रथा थी,
जलती थी महिला
कुरीति तोड़ी।

अमर हुए,
समाज का संबल
मुक्ति दिलाई।

अद्भुत राजा,
सदा प्रजा हितैषी
बने आवाज़।

किया प्रहार,
जकड़ी थी प्रथाएँ
तोड़ी दासता।

बने मसीहा,
किए बड़े सुधार
महामानव।

सोची भलाई,
ये बुराई से लड़े
थे अवतार।

कभी न झुके,
योद्धा थे क्रांतिकारी
दिखे सुधार।

जान लगा दी,
मिटा हर कुनीति
पीछे न हटे।

सदा स्मरण,
‘सुधार अग्रदूत’
सच्चे सेवक॥