नई दिल्ली।
जैन विश्वभारती के सुमेरू में आयोजित समारोह में लेखक ललित गर्ग को उनकी उल्लेखनीय लेखन एवं पत्रकारिता की सेवाओं का अंकन करते हुए सम्मानित किया गया। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुख सेठिया ने शाॅल ओढ़ाकर, सुखराज सेठिया ने माल्यार्पण कर व प्रकाश बैद ने पटका पहनाकर श्री गर्ग को सम्मानित किया।
श्री गर्ग द्वारा संपादित एवं श्री जेसराज सेखानी अभिनंदन ग्रंथ के रूप में प्रकाशित ‘गाथा पुरुषार्थ की’ का लोकार्पण अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के करकमलों से इस अवसर पर हुआ। ४ दशक से राष्ट्रीय स्तर पर लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले श्री गर्ग की सुखराज सेठिया ने प्रशंसा की। विश्व भारती के महामंत्री सलिल लोढ़ा, अध्यक्ष अमरचंद लुंकड, श्रीमती संगीता सेखानी, श्रीमती सरिता सेखानी आदि ने श्री गर्ग को बधाई दी है।