Total Views :156

You are currently viewing ‘वैश्विक परिदृश्य और हिंदी’ पर २१ फरवरी को ई-गोष्ठी

‘वैश्विक परिदृश्य और हिंदी’ पर २१ फरवरी को ई-गोष्ठी

ठाणे(महाराष्ट्र)।

सोनुभाऊ बसवंत कला व वाणिज्य महाविद्यालय,शहापुर (ठाणे)के हिन्दी विभाग और महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी(मुम्बई) के संयुक्त तत्वावधान में एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी वेबिनार(ई-गोष्ठी) २१फरवरी को सुबह १० बजे होगी। इसमें सभी प्राध्यापक,शोधार्थी,विद्यार्थी, साहित्य प्रेमी तथा विद्वतजन सादर आमंत्रित हैं। प्र.प्राचार्य डाॅ. अनिल सिंह ने बताया कि ‘वैश्विक परिदृश्य और हिंदी’ विषय पर इस वेबिनार से जुड़ने हेतु (http://www.youtube.com/channel/UCiLu-1bLKXw5chlFM9Z8l-g) लिंक उपलब्ध है।

Leave a Reply