कुल पृष्ठ दर्शन : 8

साहित्यकार प्रो.शरद नारायण-नीलम खरे सम्मानित

मंडला (मप्र)।

अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रसंग जबलपुर का कृति विमोचन, सम्मान समारोह व‌ काव्य समागम इं. विनोद नयन के संयोजन में हुआ, जिसमें कृष्णा राजपूत की सजल विधा की कृति का विमोचन व चयनितों का सम्मान हुआ। अतिथि डॉ. महेश दिवाकर, डॉ. अनिल गहलोत की उपस्थिति रही। इसमें मंडला के साहित्यकार प्रो. शरद नारायण खरे व श्रीमती नीलम खरे विशेष आमंत्रित रहे।

आयोजकों ने तिलक वंदन, पुष्पहार, अंगवस्त्र व साहित्य भेंटकर आप दोनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. खरे ने शानदार सम-सामयिक गीत तो नीलम खरे ने बेटियों पर केंद्रित दोहे प्रस्तुत कर सभी से प्रशंसा अर्जित की। साहित्य परिसर (कचनार सिटी, विजयनगर, जबलपुर) मेंहुए इस कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित रचनाकारों की उपस्थिति रही।