कुल पृष्ठ दर्शन : 163

You are currently viewing ‘हमरंग’ की गोष्ठी २८ जनवरी को

‘हमरंग’ की गोष्ठी २८ जनवरी को

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

संस्था ‘हमरंग’ की महफ़िल शनिवार २८ जनवरी को शाम ५ बजे से गोष्ठी के रूप में सज रही है। एक शाम दोस्तों और साहित्य के नाम से आयोजित गोष्ठी अंधेरी वेस्ट (मुम्बई) स्थित फन रिपब्लिक सिनेमा के पास किलफायर हाउस (दलिया इंडस्ट्रियल एस्टेट) में रखी गई है। इसमें करीब १५ रचनाकार अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply