कुल पृष्ठ दर्शन : 13

हमारी जिम्मेदारी है गणतंत्र

बबिता कुमावत
सीकर (राजस्थान)
*****************************************

गणतंत्र:संविधान से आम आदमी तक…

संविधान जो हमारा हक लिख देता है,
जो हर नागरिक के न्याय समानता की बात करता है।

गणतंत्र केवल उत्सव ही नहीं है,
ना यह सिर्फ झंडों की शान भर ही है।

यह आम आदमी के जीवन का रोज का सम्मान है,
जब खेत में पसीना बहता है।

किसान और उसका श्रम भी पहचाना जाता है,
जब मजदूर को भी अपनी मेहनत का पूरा मूल्य मिल जाता है।

और जब बेटी भी खुलकर बोल सकती है,
बिना डर अपने सपने सच कर पाती है।

जब शिक्षा हर द्वार तक पहुंच जाती है,
और आज्ञा के अंधकार से सबको बाहर खींच लाती है।

मतदान की छोटी-सी पर्ची सबसे बड़ी शक्ति बन जाती है,
आम आदमी की आवाज से ही लोकतंत्र की धड़कन चलती रहती है।

संविधान सभा से निकलकर जब अधिकार जन-जन तक पहुंच जाता है,
तभी वह सच्चा गणतंत्र कहलाता है।

जब हर व्यक्ति यह मानता है गणतंत्र हमारी जिम्मेदारी है इसे हर दिन निभाना होगा,
और संविधान से आम आदमी तक इस सेतु को हर हाल में सजाना होगा॥