Total Views :224

You are currently viewing हिन्दी पखवाड़ा एवं हास्य काव्य संध्या में झूमे दर्शक

हिन्दी पखवाड़ा एवं हास्य काव्य संध्या में झूमे दर्शक

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

भारतीय मानक ब्यूरो के पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय (अंधेरी-पूर्व मुम्बई) में हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह और काव्य संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि और वक्ता की भूमिका में फिल्मी गीतकार और लेखक डॉ. प्रमोद कुश ‘तनहा’ रहे।
इस समारोह में डॉ. कुश की उपस्थिति में ब्यूरो के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शानदार भाषण प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें अतिथि साहित्यकार सुश्री अल्का ‘शरर’ द्वारा भी निर्णायक की भूमिका निभाई गई। इसके पश्चात डॉ. कुश एवं ‘शरर’ द्वारा कुछ ग़ज़लें तथा हास्य व्यंग्य की रचनाएं प्रस्तुत की गईं। इन प्रस्तुतियों पर दर्शकों से खचाखच भरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Leave a Reply