कुल पृष्ठ दर्शन : 3

हेमंत स्मृति कविता सम्मान २०२५ रूबी मोहन्ती को

भोपाल (मप्र)।

हेमंत स्मृति कविता सम्मान २०२५ रूबी मोहन्ती को दिया जाएगा।पुरस्कार जनवरी (२०२६) में भोपाल में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।
हेमंत स्मृति कविता सम्मान पुरस्कार की घोषणा करते हुए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि हेमंत फाउंडेशन तथा अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित वर्ष २०२५ का हेमंत स्मृति कविता सम्मान कवयित्री रूबी मोहन्ती को उनके कविता संग्रह ‘ख्वाहिशों का मेन्यू – कार्ड’ के लिए दिया जाना तय हुआ है। अपनी संस्तुति में उन्होंने बताया कि इस संग्रह की कई कविताएं मन को उद्वेलित करती हैं ।
“मैंने काट दिया है अपने पाँव का अंगूठा… मेरी ज़ुबान ने उठा ली है यह जिम्मेदारी…” एक सशक्त कविता है, जो सारे स्त्री विमर्शों को नजरअंदाज करते हुए एक साहसिक कदम रखती है। ‘उस दिन, ग्रे शेड, ढिबरी’ कविता ने आज के संदर्भों का जो खाका खींचा है, उनकी संवेदना हर दृष्टि से अपने अर्थों में एक नए जीवन की शुरुआत करती नजर आती है।

आपने बताया कि २५वां हेमंत स्मृति कविता सम्मान मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) की रूबी मोहन्ती के नाम की घोषणा करते हुए संस्था गर्व का अनुभव तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।