कुल पृष्ठ दर्शन :

अकादमी द्वारा ‘विश्व हिन्दी दिवस’ पर सेमिनार

तमिलनाडु।

तमिल और हिंदी के बीच सेतु निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाली तमिलनाडु हिन्दी साहित्य अकादमी (चेन्नै) आगामी ८ जनवरी को कोयम्बतूर में ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के परिप्रेक्ष्य में विशेष समारोह कर रही है।इसमें राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती और भारतीय आत्मा माखनलाल चतुर्वेदी के चिंतन पर केंद्रित विषय रहेंगे।
अकादमी के महासचिव ईश्वर करुण के अनुसार आयोजन में इस विषय पर देशभर से आए हुए विद्वानों द्वारा शोध-पत्र पढ़ा जाएगा। अध्यक्षता शैली विज्ञान विशेषज्ञ एवं हिंदी के महत्वपूर्ण वरिष्ठ विद्वान डॉ. शंकर क्षेम (हरिद्वार) करेंगे और मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष द्विवेदी (संस्कृति मंत्रालय, उप्र) होंगे। विशिष्ट अतिथि भाषाविद डॉ. साकेत सहाय (हैदराबाद) होंगे। शोध-पत्र पढ़ने वालों में डॉ. पद्मावती, डॉ. मुकेश मिरोठा, डॉ. पी.वी. वनिता आदि हैं। समारोह का संयोजन अकादमी के संरक्षक और कोयम्बतूर के प्रभारी चंद्र प्रकाश गोयनका, अकादमी की अध्यक्षा प्रो. डॉ. निर्मला एस. मौर्य (पूर्व कुलपति) पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।