कुल पृष्ठ दर्शन : 280

You are currently viewing आओ शिवनन्दन

आओ शिवनन्दन

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

विघ्नहर्ता गजानंद विशेष…

अभिनंदन,
आओ शिवनन्दन-
करें वंदन।

गणनायक,
प्रथम आप आओ-
शुभकारक।

लम्बोदर,
हो विघ्नहर्ता आप-
मेहर कर।

कृपानिधान,
हर लो तकलीफ-
दो वरदान।

मंगलमूर्ति,
पधारो मेरे द्वार-
मिट्टी आकृति।

वैभव, ज्ञान,
उत्सव की बहार-
हों बुद्धिमान।

बुद्धि प्रदाता,
बालमन का राजा-
सबके दाता।

हैं श्री गणेश,
हैं दाता विनायक
मिटाओ क्लेश।

गौरी नन्दन,
फिर आओ गणेश-
अभिनंदन।

हो महाकाय,
गणेश-विनायक-
हो विनाशाय।

शिवनंदन,
मचा जग क्रंदन-
करूं वंदन।

शत नमन,
करें पूजा-अर्चना-
रखो चरण।

कंचन काया,
देते निर्धन माया-
बाँझन पुत्र।

पूज्य गणेश,
हरते हर कष्ट-
मिटाओ क्लेश॥

Leave a Reply