आगरा (उप्र)।
हिन्दी भाषा के प्रतिष्ठित कवि तथा केन्द्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत साहित्यकार डॉ. कैलाश मण्डेला को आगरा की साहित्यिक संस्था शब्द साधक द्वारा वर्ष २०२५ का संतोष कुमार वर्मा स्मृति शब्द साधक सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान २५ दिसंबर को आगरा में सम्मान समारोह और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दिया जाएगा। संस्थान द्वारा कवयित्री सपना सोनी के संयोजन में ५ वर्ष से जारी इस समारोह में पवन आगरी, शशांक प्रभाकर नीरज आदि आमंत्रित कवि काव्य पाठ करेंगे।
