कुल पृष्ठ दर्शन : 14

You are currently viewing ‘कविताओं के इंद्रधनुष’ और ‘वक़्त हाथ में कलम लिए’ विमोचित

‘कविताओं के इंद्रधनुष’ और ‘वक़्त हाथ में कलम लिए’ विमोचित

कोटा (राजस्थान)।

अखिल भारतीय हिन्दी सेवा समिति राजस्थान व हिन्दी साहित्य समिति (बूंदी) के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय (कोटा) में साहित्यकार राम स्वरुप मूंदड़ा की कृतियों ‘कविताओं के इंद्रधनुष’ (काव्य संग्रह) और ‘वक्त हाथ में कलम लिए’ (ग़ज़ल संग्रह) का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार जितेंद्र निर्मोही (कोटा) रहे।
आयोजन की अध्यक्षता साहित्यकार बृजेन्द्र कौशिक ने की। बीज वक्तव्य विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने दिया। कृति परिचय वरिष्ठ साहित्यकार स्नेहलता शर्मा ने दिया। विशेष आमंत्रित अतिथि प्रो. हितेश व्यास रहे। काव्य संग्रह की मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार व प्राचार्य डॉ. अनिता वर्मा तथा ग़ज़ल संग्रह के मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. रामवातार सागर रहे।
सरस्वती वंदना डॉ. शशि जैन ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर लेखक श्री मूंदड़ा का अमृत महोत्सव कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रमुख साहित्यिक संस्थाओं ने उनका अभिनंदन किया।

संचालन समीक्षक विजय जोशी एवं साहित्यकार नहुष व्यास ने किया। आभार योगेश कुमार मूंदड़ा ने व्यक्त किया।