अजमेर (राजस्थान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब में दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को क्लब के सभागार में आयोजित किया गया। आरम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, महासचिव अरविंद मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि रास बिहारी गौड़ ने हास्य रचनाओं का वाचन किया, जिन पर उपस्थित लोग हँसी से लोट-पोट होते रहे। क्लब सदस्य महादेव कर्मवानी की हास्य प्रस्तुति ने भी वातावरण को और मनोरंजक बनाया। इसके बाद सांस्कृतिक आयोजन समिति की ओर से कव्वाली प्रस्तुत की गई। फरहाद सागर, हेमंत कुमार शर्मा, राम गोपाल सोनी और शरद कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत कव्वाली ने सभा को ऊँचाई दी। अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने स्वागत भाषण दिया।
संचालन अमित टंडन और प्रताप सिंह सनकत ने किया। समापन पर डॉ. अतुल दुबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
