आगरा (उप्र)।
बृज भूमि के मूर्धन्य कवि पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की १०५ वीं जन्म जयंती पर समारोह आयोजित किया गया। पायनियर फार्म हाउस (सिकंदरा) में इसका शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ. कमलेश नागर, श्रीमती बीना अग्रवाल, श्रीमति रमा वर्मा ने श्रीगणेश किया।
प्रारम्भ में राम कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि पुरुषोत्तम दास जी कविता के मौन साधक थे। उन्होंने बच्चों के लिए, बड़ों के लिए, आध्यात्मिक, राष्ट्रीय और सभी पर्वों पर केंद्रित रचनाएँ कीं। मथुरा से आए दूरदर्शन कलाकार अरुण रावल ने दिनेश शर्मा के साथ ब्रज के भजन प्रस्तुत किए। मुख्य आकर्षण पुरुषोत्तम दास रचित गीत नाट्य रहा। ऐलेश अवस्थी, डॉ. राजेंद्र मिलन, डॉ. अनार सिंह, पूजा तोमर आदि ने पुरषोत्तम जी की रचनाओं पर विचार व्यक्त किए तथा उनकी कुछ रचनाओं का पाठ किया।
इस अवसर पर डॉ. एच.पी. सिंह, जगमोहन गुप्ता और मोहन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। संचालन सुशील सरित ने किया।