दिल्ली।
‘काका कालेलकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान-२०२४’ की घोषणा कर दी गई है। सभी को ८ मार्च को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि हिन्दी भाषा सेवी नारायण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि लेखक भावना सक्सेना हैं। समारोह की अध्यक्षता लेखक डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा करेंगे।
दसवें आचार्य काका साहेब कालेलकर स्मृति सम्मान की घोषणा करते हुए ‘गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा’ की अध्यक्ष कुसुम शाह व संयोजक अतुल प्रभाकर (मंत्री, विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान) ने बताया कि वर्ष २०२४ के लिए चुने गए सभी सम्मानित बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।अहमदाबाद के नकुल गणेशभाई वाघेला (पत्रकारिता), फरीदाबाद के प्रवीण दत्त शर्मा (व्यंग्य एवं पत्रकारिता), बरेली की डॉ. कविता अरोरा (शिक्षा एवं साहित्य), नोएडा की सुलोचना वर्मा (अनुवाद, कला एवं साहित्य), दिल्ली के राकेश सिंह रावत (समाज सेवा एवं स्त्री सशक्तिकरण) तथा फरीदाबाद के प्रभाकर पाण्डेय (संगीत-गायन, तबला) को उनकी लगन और कर्मठता के लिए शनिवार को सम्मान मिलेगा। काका कालेलकर की संस्था ‘गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा’ (जवाहर लाल नेहरू मार्ग) के प्रार्थना भवन में दोपहर ३ बजे सभी को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पुस्तक लोकार्पण एवं रचना पाठ भी होगा।