दिल्ली।
प्रगति मैदान में संचालित पुस्तक मेले में रचनाकार स्मिता श्रीवास्तव (नोएडा) के पहले बाल एवं किशोर काव्य संग्रह ‘प्रकृति के पंख’ का लोकार्पण सुप्रसिद्ध वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. ललित लालित्य के हाथों हुआ। डॉ. ललित ने हिंदी भाषा को सरलतम रूप से प्रस्तुत करने और पुस्तक संस्कृति के विस्तार की बात कही।
इस पुस्तक की भूमिका स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र (म्यांमार) के निदेशक डॉ. आशीष कंधवे ने लिखी है, जो स्वयं वरिष्ठ कवि एवं संपादक हैं। इस काव्य संग्रह के विषय पर उपन्यासकार, अनुवादक, उपनिषदवेत्ता एवं विचारक श्रीमती इला कुमार ने विचार लिखे हैं।