कुल पृष्ठ दर्शन : 57

गणपति अभिनंदन

ममता साहू
कांकेर (छत्तीसगढ़)
*************************************

पार्वती-शिव के नंदन,
करते तेरा अभिनंदन।

तुम हो विनायक,
गणपति गजबदन।

करते अर्पित तुमको,
फूल, दूब और चंदन।

प्रथम पूज्य तुम हो प्रथमेश,
विघ्न विनाशक हे गणेश।

करो कृपा हे कृपा निधान,
हरो जीवन के तम-क्लेश।

सिद्धि विनायक हे गजानन,
बुद्धि के तुम हो दाता।

मूषक वाहन रहे साथ में,
मोदक तुमको अति भाता।

करें भक्ति जो सच्चे मन से,
रिद्धि-सिद्धि और सुख पाता॥