पटना (बिहार)।
‘ग़ज़ल कुंभ-२०२६’ के अंतर्गत वाराणसी के पटेल भवन में अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक कार्यक्रम किया गया। प्रसिद्ध शायरा डॉ. पूनम सिन्हा ‘श्रेयसी’ (पटना) के ग़ज़ल संग्रह ‘चाक दामन’ और साहित्यकार राजकांता राज की पुस्तक (बाल ग़ज़ल संग्रह) ‘मेंढक बोला टर्र-टर्र-टर्र’ का भी लोकार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध शायर दीक्षित दनकौरी रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ शायर भूपेंद्र सिंह ‘होश’ ने की। लोकार्पण के पश्चात देश-विदेश के शायरों ने ग़ज़ल पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गजल-पाठ में सिद्धेश्वर, रंजना लता, पंकज पाण्डेय, बाबा वैद्यनाथ व प्रीतम झा ने प्रभावी प्रस्तुतियाँ दीं।