दीप्ति खरे
मंडला (मध्यप्रदेश)
*************************************
शिक्षक दिवस (५ सितम्बर) विशेष…
गुरु कराते हैं हमें,
ईश्वर की पहिचान
गुरु से ही मिलता हमें,
हर विधा का ज्ञान।
गुरुजन चारों धाम…
प्रकाशित करते जीवन की राहें,
देते संस्कारों का ज्ञान
गुरु होते हैं सदा ही पूजित,
गुरु सम नहीं कोई और महान।
गुरुजन चारों धाम…
वेदों की वाणी गुरु से,
इन्हें नमन झुकाकर शीश
आदर करो सदा इनका,
लो इनसे आशीष।
गुरुजन चारों धाम…
मन वचन और कर्म से पावन,
हर प्रश्न का हल ये होते।
ये रखते सच्चा ईमान,
इन्हें बारम्बार प्रणाम।
गुरुजन चारों धाम…