कुल पृष्ठ दर्शन : 189

जसवीर सिंह ‘हलधर’ को ५ दिसंबर २०२१ को सम्मान

अलवर(राजस्थान)।

आस्था साहित्य संस्थान द्वारा  प्रतिष्ठित त्रिवेणी साहित्य सम्मान पुरस्कार इस वर्ष ओज कवि जसवीर सिंह ‘हलधर’ (उत्तराखंड) को देने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान ५ दिसंबर २०२१ को तोलानी सभागार (अलवर) में महाकवि बलबीर सिंह करुण व पदमश्री सूर्यदेव सिंह बारेठ द्वारा दिया जाएगा। इस चयन पर आपको हिंदी भाषा डॉट काम (www.hindibhashaa.com) परिवार एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।