कुल पृष्ठ दर्शन : 8

You are currently viewing डॉ. ओम ऋषि को ‘हिंदी रत्न सम्मान-२०२५’
Oplus_131072

डॉ. ओम ऋषि को ‘हिंदी रत्न सम्मान-२०२५’

जबलपुर (मप्र)।

हिंदी साहित्य में निरंतर योगदान देने वाले एटा (उप्र) निवासी डॉ. ओम ऋषि भारद्वाज को जबलपुर स्थित साहित्यिक संस्था सशक्त हस्ताक्षर और लोक संचेतना फाउंडेशन द्वारा ‘हिंदी रत्न सम्मान-२०२५’ से अलंकृत किया गया है। यह भाषा और समाज सेवा में अनवरत प्रयासों के लिए दिया गया है।
इस समारोह का आयोजन जबलपुर में उल्लास के वातावरण में किया गया, जिसमें अनेक साहित्यकार, विद्वान और संस्कृति प्रेमी सम्मिलित हुए। सम्मान वरिष्ठ संस्था के मार्गदर्शक कवि संगम त्रिपाठी ने दिया। लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सराहना की है।