मुजफ्फरपुर (बिहार)।
साहित्यकार डॉ. संजय पंकज को डॉ. दीनानाथ शरण स्मृति सम्मान_२०२५ के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान एक समारोह में दिया जाएगा, जिसमें ११ हजार ₹ व प्रशस्ति-पत्र सम्मिलित है। विख्यात हिन्दी-सेवी और पत्रकार डॉ. शरण की स्मृति में यह सम्मान प्रति वर्ष विशिष्ट क्षेत्र में दिया जाता है।