कुल पृष्ठ दर्शन :

ताशकंद विवि और भारतीय भाषा केंद्र ने मनाया ‘विश्व हिंदी दिवस’

दिल्ली।

‘विश्व हिंदी दिवस’ के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (दिल्ली) में ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी और भारतीय भाषा केंद्र द्वारा संचालित फैकल्टी एनरिचमेंट प्रोग्राम के समापन समारोह में सम्मिलित होकर ताशकंद से आए विद्वान अध्यापकों एवं शोधार्थियों को संबोधित किया। हिंदी की वैश्विक यात्रा और संवाद के दौरान प्रतिभागियों की आँखों में जिज्ञासा के साथ अपनापन भी झलका, मानो भाषा ने सबके बीच कोई अदृश्य डोर बाँध दी हो।
ताशकंद के प्रतिभागियों द्वारा हिंदी में किए गए संवाद सचमुच मन को छू लेने वाले थे। उसी क्षण लगा कि भाषा दूरी नहीं देखती; वह हृदयों को जोड़ती है और देशों को एक सांस्कृतिक परिवार में बदल देती है। संस्थानों और सांस्कृतिक स्थलों के अवलोकन के माध्यम से इन विद्वानों ने भारतीय सभ्यता, भाषा और ज्ञान-परंपरा को निकट से समझा। यह अनुभव भारत और उज्बेकिस्तान के बीच भाषिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक सहयोग को आगे बढ़ाने वाला रहा।