डॉ. संजीदा खानम ‘शाहीन’
जोधपुर (राजस्थान)
**************************************
स्वतंत्रता दिवस विशेष…
तिरंगा देश की शान है,
तिरंगा हमारी जान है
तिरंगे का केसरिया,
रंग बलिदान का प्रतीक है।
सफेद रंग शुभ शांति
दर्शाता है,
तिरंगे में हरा रंग खुशहाली
बताता है।
तिरंगे में अशोक चक्र,
जीवन पथ पर हमेशा
आगे बढ़ने का
संदेश देता है,
तिरंगे की महिमा न्यारी
तिरंगे से घर आंगन में गूंजे,
किलकारी है।
वीर शहीदों की गाथाएं तिरंगा
याद दिलाए,
भारत देश का स्वाभिमान
बढ़ाए।
हिंदुस्तानियों में गौरवता
का भाव जगाए,
जब राष्टीय पर्व आजादी का
जश्न मनाया जाए।
तिरंगा झंडा शान से फहराया
जाए,
राष्ट्रगान जन गण मन गाया
जाए ।
सभी मान-मर्यादा से सम्मापूर्वक
सावधान स्थिति में हो जाएं,
अपने देश का नाम ऊंचा,
शान ऊंची का गुणगान गाएं॥