कुल पृष्ठ दर्शन : 324

नमन करें शत् बार

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
*******************************************

‘मैं और मेरा देश’ स्पर्धा विशेष……..

चलो मनाएँ साथियों,आजादी त्यौहार।
वीरों की क़ुर्बानियाँ,नमन करें शत् बार॥

ध्वज लहरें आकाश में,रहें तिरंगा शान।
भारत की महिमा बड़ी,जय हो हिंदुस्तान॥

मान बढ़े अरमान भी,प्यारा भारत वर्ष।
जन-गण-मन की गूँज हो,रहे सभी में हर्ष॥

जश्न मने स्वाधीनता,हँसी खुशी उल्लास।
आजादी का पर्व यह,चलो बनायें खास॥

रहें वतन की शान ये,शीश न झुकने पाय।
ध्वजा तिरंगा आसमां,युगों-युगों लहराय॥