दुर्ग (छ्ग)।
विभिन्न विधाओं में पुस्तक लिखने वाले लेखकों को विद्योत्तमा फाऊंडेशन (नासिक, महाराष्ट्र) द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने हेतु पुस्तक आमंत्रित की गई थी। इसमें से साहित्य में गोविंद पाल के काव्य संग्रह ‘महज़ ये वायरस नहीं’ को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। श्री पाल को स्व. अलोक भट्टाचार्य मुंबई की स्मृति में विद्योत्तमा साहित्य भास्कर सम्मान (५००१ ₹) ५ जनवरी २०२५ को नासिक में माहेश्वरी भवन (नासिक रोड) आयोजित समारोह में दिया जायेगा। इस उपलब्धि के लिए
कैलाश कुमार जैन, नरेंद्र कुमार, अलोक कुमार चंदा, डॉ. बीना सिंह और दुलाल समाद्दार आदि ने बधाई दी है।