कुल पृष्ठ दर्शन : 14

‘पटना पुस्तक मेला’ का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री ने

पटना (बिहार)।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित ‘पटना पुस्तक मेला’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात विभिन्न प्रकाशनों के स्टॉल का जायजा लिया। सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट के तत्वावधान में यह मेला १७ दिसम्बर तक चलेगा।
मेले में इस बार की थीम ‘पेड़, पानी, जिंदगी, पर्यावरण बदलो अभी’ रखा गया है। मेले के आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री को पौधा एवं पुस्तक भेंटकर स्वागत किया। मेला परिभ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल और हरियाली सुरक्षित रहेगी, तभी जीवन सुरक्षित होगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा सहित आयोजक मंडली एवं बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे।