कुल पृष्ठ दर्शन : 375

पत्रिका ‘क्षितिज’ विमोचित

इंदौर(मप्र)।

समय के साथ बदलाव की तरफ चलते हुए श्री गुजराती समाज के मानद महामंत्री पंकज भाई संघवी ने मुख्य अतिथि के रूप में प.म.ब. गुजराती वाणिज्य महाविद्यालय की वार्षिक डिजिटल पत्रिका ‘क्षितिज’ का विमोचन किया। उन्होंने संपादक मंडल और महाविद्यालय को बधाई देते हुए श्री गुजराती समाज की अन्य संस्थाओं में भी डिजिटल पत्रिकाओं के प्रकाशन के निर्देश दिए। अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र भाई जी. पटेल ने की। विशेष अतिथि श्री गुजराती समाज एजुकेशन बोर्ड (महाविद्यालय) अमितभाई दवे ने इस प्रयास की सराहना की। महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष भावनेश भाई पटेल,प्राचार्य डॉ. कमलेश भंडारी की उपस्थिति में अतिथियों ने इसे वेबसाइट पर जारी किया। प्रतीकात्मक रूप से पत्रिका के मुख्य पृष्ठ का विमोचन किया गया। स्वागत डॉ. दिनेश माहेश्वरी व पत्रिका संयोजकगण डॉ. विनय शर्मा व डॉ. अजय सोनी ने किया।संचालन व आभार डॉ. अभय जैन ने माना।